150+ Good Morning Shayari in Hindi | Good Morning Status in Hindi | सुप्रभात शायरी सन्देश

Good Morning Shayari का सबसे Best Collection यहाँ है। यहाँ चुन-चुन कर ख़ास आपके लिए तैयार की गई Good Morning Shayari है। ऐसी Good Morning Shayari in Hindi 2024 में आपको चाँद की चांदनी में दीया लेकर ढूंढने से भी नहीं मिलेगी, ये वादा है आपसे।

Best Good Morning Shayari in Hindi 2024 | गुड मॉर्निंग शायरी 2024

रोज सुबह दे अपनों के चेहरे पर एक नयी मुस्कान गुड मॉर्निंग शायरी के साथ। StatusThoughts पर पढ़िए Good Morning Status साथ में उनकी सुबह को शानदार बनाने के लिए Best Good Morning Status in Hindi शेयर करिए अपने दोस्तों और परिवार के साथ ।

Good Morning Shayari

हँसना हँसाना ये कोशिश है मेरी,
सबको खुश रखना चाहत है मेरी,
कोई याद करे या न करे,
हर किसी को याद करना आदत है मेरी।
सुप्रभात

हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो,
लेकिन हर दिने में कुछ न कुछ अच्छा होता है।

हर एक नयी सुबह हम फिर से पैदा होते हैं,
हम आज क्या करते हैं यही मांयने रखता है।
सुप्रभात … आपका दिन मंगलमय हो ।

से ही आप हार मानने की सोचें,
उस कारण को याद कर लें जिसकी वजह से आप अभी तक डटे हुए थे।
सुप्रभात … आपका दिन मंगलमय हो ।

जो इंसान समय का महत्व नहीं समझता,
वह कभी भी कामयाब नहीं हो सकता।
सुप्रभात … आपका दिन मंगलमय हो ।

मतलबी लोग रिश्ते सिर्फ यह सोचकर निभाते हैं कि
मुझे इस इंसान से दोबारा काम पड़ सकता है।
सुप्रभात … आपका दिन मंगलमय हो ।

खुद को इतना मजबूत बनाओ इतना मजबूत बनाओ,
कि कोई चाह कर भी आपको आपके लक्ष्य से हटाने में नाकामयाब हो जाए…!!
Good Morning

दूसरों के साथ वह व्यवहार न करें जो आपको अपने लिए पसंद न हो।
सुप्रभात … आपका दिन मंगलमय हो ।

Best Good Morning Status in Hindi 2024

किसी भी कार्य की शुरुआत करने के लिए हर समय शुभ होता है।
कार्य का फल हमें हमारी मेहनत से मिलेगा, समय देखकर नहीं।
●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात

खूबसूरत होते हैं वो रिश्ते जिनमे
“मैं” नहीं “हम” की भावना होती है।
●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात

जहाँ प्यार जताना पड़े, वहां दरअसल प्यार है ही नहीं।
प्यार सिर्फ एक एहसास है। जो महसूस किया जा सकता है।
●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात

किसी की कमी का एहसास उसके चले जाने के बाद ही होता है।
●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात

जब आप सुबह उठें, सोचिये ज़िंदा होना कितना बड़ी बात है –
आप साँसे ले सकते हैं, सोच सकते हैं, खुशियां मना सकते हैं, प्रेम कर सकते हैं।
●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात

Good Morning Whatsapp Status in Hindi

अपने रास्ते खुद बनाएं।
भीड़ के पीछे तो दुनिया चलती है।
●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात

मंजिल मिल ही जाएगी एक दिन,
चाहे देर से ही मिले। मगर नादान तो वो लोग हैं जो घर से निकलते ही नहीं।
●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात

इतनी ऊंचाई कभी मत देना मेरे ईश्वर,
जहाँ से इंसानियत नीचे छूट जाये।
●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात

खुशियां इकट्ठी करते-करते उम्र बीत गयी।
अब जाकर पता चला, कि खुश तो वह लोग थे जो खुशियां बाँट रहे थे।
●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात

एक अच्छा दिन और एक बुरा दिन केवल आपके नजरिये का अंतर होता है।
●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात

रिश्ते विनम्रता से निभाए जाते हैं
छल-कपट से नहीं।
●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात

Best Good Morning Status For Facebook 2022

सहनशील लोग कमजोर नहीं होते।
सहनशीलता मजबूत लोगों की निशानी है।
●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात

जरुरी नहीं कि हमारी तारीफ हर शक्श करे।
लेकिन कोशिश यह रहे कि कोई बुराई न करे।
सुप्रभात … आपका दिन मंगलमय हो ।

हर सुबह हमको यह एहसास कराती है कि
एक नया अवसर हमारी प्रतीक्षा कर रहा है।
सुप्रभात … आपका दिन मंगलमय हो ।

समय के हर सेकेंड को जियें। यह वो पल है
जो कभी दोबारा लौटकर नहीं आएगा।
सुप्रभात … आपका दिन मंगलमय हो ।

पैसे से आप खुशियों के साधन खरीद सकते हैं,
खुशियां नहीं।
सुप्रभात … आपका दिन मंगलमय हो ।

एक बेहतरीन इंसान अपनी जुबान से ही पहचाना जाता है।
सुप्रभात … आपका दिन मंगलमय हो ।

भूखे को भोजन और प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा कोई धर्म नहीं।
सुप्रभात … आपका दिन मंगलमय हो ।

Beautiful Good Morning Status Hindi

यदि रिश्तों को लम्बे समय तक निभाना हो तो
लोगों की बातों को दिल से लगाना छोड़ दें।
सुप्रभात … आपका दिन मंगलमय हो ।

आजकल हर कोई बड़ा आदमी बनना चाहता है।
लेकिन पहले इंसान बनना अक्सर हम भूल जाते हैं।
सुप्रभात … आपका दिन मंगलमय हो ।

जिंदगी अवसर सबको देती है,
बस कोई अवसर पहचान लेता है और कोई नजरअंदाज कर देता है।
सुप्रभात … आपका दिन मंगलमय हो ।

हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो,
लेकिन हर दिने में कुछ न कुछ अच्छा होता है।
आपका दिन शुभ हो।

आज जब आप उठ रहे थे,
कोई अपनी आखिरी साँसे ले रहा था….
एक और दिन के लिए ईश्वर को धन्यवाद दीजिये।
इसे बर्वाद मत करिये।
●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात

Latest Good Morning Shayari Collection 2024

ना किसी के आभाव में ✌️जियो,
ना किसी के प्रभाव में ? जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने
मस्त स्वभाव में ? जियो।
— Good Morning —

ताज़ी हवा में फूलो ? की महक हो,
पहली किरण में चिडियों ? की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी ? पलके,
उन पलकों में बस खुशियों ? की झलक हो…
— Beautiful Day —

ये हमारी सूर्योदय ⛅ SMS सेवा है;
इसमें हम सोए हुए आलसी ? लोगों को जगाते हैं;
और बाद में गुड मॉर्निंग कह कर खुद सो ? जाते हैं;
!!सुप्रभात!!

ख़ूबसूरत हो जाती है वो ?️ सुबह”
जब आपकी Morning wish ♥️ ”
आ जाती है”
Have A Nice Day”
********Good Morning********

कलियाँ खिल उठी एक प्यारे ♥️ से एहसास के साथ,
एक नया विश्वास दिन की शुरूआत ?️
एक मीठी सी मुस्कान ? के साथ आपको बोलना है
~~~ Good Morning ~~~

बिन मौसम कभी बरसात नहीं होती
चाँद के बिना कभी रात नहीं होती
अपनी तो आदत ही ऐसी हैं
आपको Good Morning किये बिना
दिन की शुरुआत नहीं होती
?GOOD MORNING DEAR?

अब तो तेरी सूरत
चाय के धुएँ में भी नज़र आती है
कूछ इस क़दर खो जाते है
तेरे यादों में की हर दफ़ा
मेरी चाय ठंडी हो जाती है!
?GOOD MORNING DEAR?

Top Good Morning Lovely Shayari in Hindi

हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं,
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं।
गुड मॉर्निंग।

एक अच्छे और प्यारे दिन के लिए
सुबह सुबह सूरज की कोमल किरनों को
महसूस करना ज़रूरी है
? GOOD MORNING ?

करता है जो खाना हज़म उसे मुखवास कहते है,
सुबह उठते ही अपने माता पिता को प्रणाम करे
उन्हें अच्छे संस्कार कहते है
? GOOD MORNING ?

अगर पुण्य कमाना हैं
तो हर सुबह भगवान् माता पिता के
हर सुबह चरण छुओ
इससे बड़ा कोई पूण्य नहीं हैं
शुभ प्रभात

सूर्य निकलने का समय हो गया,
कलियों के खिलने का समय हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरी मोहब्बत
आपके सपने सच होने का वक़्त हो गया हैं !
?GOOD MORNING?

न तो किसी भाव में जियो
न ही किसी ताओ में जियो
ज़िन्दगी आपकी हैं भाई
अपने मस्त स्वभाव में जियो
?GOOD MORNING?

Good Morning Love Yaad Shayari 2024

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
सुप्रभात।

सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चाँद के बिना रात नहीं होती,
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
और आपकी याद के बिना दोस्त,
दिन की शुरुआत नहीं होती।
शुभ प्रभात

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तनहाइयों से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराईयों से!!
Good Morning

उठकर देखिये इस सुबह का नजारा,
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद और छुप गया हर एक तारा,
कबूल करिए आप गुड मोर्निंग हमारा।

मुबारक हो आपको खुदा की दी ये जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी ये जिंदगी!
गम का साया कभी आप पर ना आये,
दुआ है ये हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएँ!!
गुड मॉर्निंग जी

सुबह-सुबह प्यारे से फूल खिल गए,
पंछी अपने सफ़र पर उड़ गये,
सूरज आते ही तारे भी छुप गये,
लो आप भी मीठी नींद से उठ गये।
शुभ प्रभात

रोज सुबह उठकर ऊपर वाले का नाम लिया करो,
रोज सुबह ताज़ा हवा का जाम लिया करो,
रोज सुबह अपना मोबाईल थाम लिया करो,
रोज सुबह मोबाइल पर हमसे प्यारा सा पैगाम लिया करो।

अब तो तेरी सूरत चाय के धुएँ में भी नज़र आती है,
कूछ इस क़दर खो जाते है तेरे यादों में,
की हर दफ़ा मेरी चाय ठंडी हो जाती है।

सुबह की हलकी धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।

गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी 2024

फिजाओ में भी आज फिर क्या रंग छाया है,
नीले आसमान में आज फिर सूरज निकल आया है,
तू एक बार आज फिर मुस्कुरा दे,
तुझसे मिलने आज फिर एक नया सवेरा आया है।
~GOOD MORNING~

रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती
खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती,
जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो
क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती!!
Good Morning

नये दिन की नयी सुबह का नया अंदाज़,
सारे दिन की झोली में कुछ छुपे हुए हैं राज़,
तुझको, मुझको हर किसी को मिलना है कुछ आज,
तो आओ यारो ख़ुशी-ख़ुशी करें इस दिन का आग़ाज़।
सुप्रभात।

Good Morning Shayari

कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास,
नदिया के जल में भी है खनकती आवाज,
ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज,
दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात!

मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता है,
रिश्तों का कोई तोल नही होता है,
इंसान तो मिल जातें है हमे हर मोड़ पर,
लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता है।

Good Morning Shayari For Friends 2024

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
सुप्रभात।

खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है,
सुबह की बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है!
सुबह कह रही है जाग जाओ अब नींद से,
आपकी मुस्कराहट के बिना सब अधुरा है!!

ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सबके लिए खुशियां लाना,
हर चेहरे पर हंसी सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना।

सुबह की हर धुप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबु एक जादू जगाती है!
कितनी भी व्यस्त क्यूँ ना हो ये जिंदगी,
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है!!
सुप्रभात

ज़िन्दगी में सुबह की ताजी हवा और फूलों की महक रहे,
सूरज की पहली किरण और चिड़ियो की चहक रहे,
जब रोज सुबह आप अपनी आँखें खोलें,
तो उन आँखों मे बस खुशियों की झलक रहे।

गुड मॉर्निंग शायरी विशेस

सुबह का हर पल #ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहाँ ग़म की #हवा छू कर भी न गुज़रे,
ख़ुदा वो जन्नत सी ज़मीन दे आपको।
सुप्रभात

हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें……
खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे
गुड़ मॉर्निंग

रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा

 

Good Morning Shayari In Hindi

पलके झुका कर सलाम करते हैं,
हम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैं,
कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना,
हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं।

Good Morning Shayari For Girlfriend

सुबह सुबह आपको एक पैगाम देना है,
आपको सुबह का पहला सलाम देना है!
गुजरे सारा दिन आपका ख़ुशी में,
आपकी सुबह को खुबसूरत नाम देना है!!

हर सुबह नए दिन की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हँस के प्यार से अपनों को सुप्रभात बोलो,
तो दिन भर खुशियाँ अपने साथ होती है।

सुबह-सुबह ये कलियां सब खिल जाती है,
हमे तो तेरी यादों की गलियां मिल जाती है,
तुझसे मुलाकात तो हमारी कभी होती नही,
लेकिन सूरज की पहली किरण के साथ एक आस तो मिल जाती है।

सोचा कुछ पल तेरे नाम करता चलूँ,
एक सन्देश से तुझको सलाम करता चलूँ,
सुबह-सुबह तुझको अपनी याद दिला दूँ,
खुशियों की दुआएं तमाम करता चलूँ।

ओस की बूंदे फूलो को भिगा रही हैं,
ठंडी लहरें एक ताजगी जगा रही हैं,
आइये और हो जाइये आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है।
शुभ प्रभात

बेहतरीन गुड मॉर्निंग शायरी

खुशबू बन कर मेरी सांसो में रहना,
लहू बन कर मेरी रग रग में बहना,
दोस्त होते हैं रिश्तों का अनमोल गहना,
इसलिये हर रोज़ सुबह हम से Good Morning कहना।

आज फिर एक नयी सुबह आई है,
साथ अपने एक नयी उम्मीद लाई है,
है असर तुम्हारी याद का ऐसा कि
हवाएं भी अपने साथ तुम्हारी परछाई लाई है।
गुड मॉर्निंग।

चाय के कप से उठते धुयें में,
तेरी सूरत नज़र आती है,
तेरी यादों में मैं इतना खो जाता हूँ,
अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है।

रात गुज़री तो फिर महकती सुबह आयी,
दिल धड़का फिर आपकी याद आयी,
आँखो ने महसूस किया… उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आयी।

 

Good Morning Shayari In Hindi

सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ,
हुई हे सुबह अब जाग जाओ,
चांद – तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ !

बनकर खुशबू हम तेरी यादों में रहेंगे,
बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे,
चाहे जितने भी दूर हम क्यों ना रहे,
हर सुबह सबसे पहली हम गुड मॉर्निंग कहेंगे।

सुबह की हल्की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।
सुप्रभात ।।

Hindi Shayari Good Morning

ताज़ी हवा फूलों की ख़ुश्बू महका रही है,
सुबह की रोशनी के साथ चिड़िया चहचहा रही हैं,
आँखें खोल कर तुम भी ले लो ये नज़ारे,
उठाने तुम्हे खुद जहां की सारी खुशियां आ रही हैं।
गुड मॉर्निंग।

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।
सुप्रभात!

दिल ने कहा कोई याद कर रहा है,
मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है,
फिर आईं हिचकी मैंने सोचा,
अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा है।

Good Morning Shayari

कुछ लम्हों की ज़िन्दगी है,
ज़ी लो इसे खुशनसीबों के जैसा,
महकते रहो सदा फूलों के जैसा,
अगर बिखरो तो बिखरो खुशबू के जैसा।
शुभ प्रभात..

सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी,
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार,
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें,
हमारा एस.एम.एस. ले कर आया है ढेर सारा प्यार।

बह-सुबह आपकी यादों का साथ हो,
मीठी-मीठी परिंदों की आवाज़ हो,
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो,
और हमारी ज़िन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो।

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
सुप्रभात।

सुबह की गुड मॉर्निंग शायरी

सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए,
सारी खुशियां आपके पास हो!!

आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाये
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये.!

रात की तन्हाई मैं तो हर कोई याद कर लेता है
सुबह उठते ही जो याद आये मोहब्बत उसको कहते है

ये सुबह सुबह के वक़्त में करवटें बदलना इस तरह ना कीजिये
ज़ुल्म इतना भी अच्छा नहीं इस बे जान बिस्तर के साथ

सुबह-सुबह ये कलियां सब खिल जाती हैं,
हमे तो तेरी यादों की गलियां मिल जाती हैं,
तुझसे मुलाकात तो हमारी कभी होती नही,
लेकिन सूरज की पहली किरण के साथ एक आस तो मिल जाती है।

तेरे गम को मैं अपनी रोह मैं उतार लूँ
ज़िन्दगी तेरी चाहत में सवार लूँ
मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह
तमाम उमर बस एक मुलाकात मैं जुगार लूँ

ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी खुशियाँ आज आपके पास है,
उससे भी ज्यादा आने वाले कल मे हो।
•●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात

जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।

Very Good Morning Hindi Shayari

ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सबके लिए खुशियां लाना,
हर चेहरे पर हंसी सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना।
सुप्रभात

फिर सुबह एक नई रोशन हुई,
फिर उम्मीदें नींद से झांकती मिली,
वक़्त का पंछी घरोंदे से उड़ा,
अब कहाँ ले जाए तूफाँ क्या पता।
सुप्रभात!

Also Read This: Good Night Shayari

एक हसीं पल की ज़रूरत है हमें बीतें हुवे फूल की ज़रूरत है हमें
सारा जमाना रूठ गया हमसे
जो कभी ना रूठे ऐसे दोस्त की ज़रूरत है हमें

सुबह शाम बसा रखी है आँखों में सूरत इसकी
मैं इसके दिल मैं बस जाओ ये हुनर क्यू नहीं आता

फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं…
सूरज ने गगन से सलाम भेजा हैं…
मुबारक हो आपको नयी सुबह …..
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं …
●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात

Khubsurat Good Morning Shayari

सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनो को
Good Morning बोलो,
खुशी अपने आप साथ होती है!!

हो गई हो भूल तो दिल से माफ़ कर देना
सुना है सुने के बाद हर किसी की सुबह नहीं होती

दोस्ती मोहब्बत का फूल है संभल कर रखना
टूटे ना दिल किसी का बस इतना ख्याल रखना
●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात

Good Morning Quotes in Hindi

गुड़ मॉर्निंग हिंदी सुविचार (Good Morning Quotes in Hindi)” में आप बेहतरीन हिंदी सुविचारों को पढ़ेंगे। यह सुविचार आपको प्रातःकाल की सूरज के किरण से साथ एक नया उत्साह प्रदान करेंगे। यदि आप अपने मित्रों एवं सगे-सम्बन्धियों को “आज का सुविचार, हिंदी सुविचार, Good Morning SMS, Good Morning Quotes, Good Morning Messages, Good Morning Message for Whatsapp, Hindi Whatsapp status, Good Morning Message for twitter “ भेजना चाहते हैं, तो इस लेख में आपको मिलेंगे खूबसूरत गुड मॉर्निंग विचार, जिनके द्वारा आप अपने दिन की शुरुआत कर सकते हैं। आप इन विचारों को अपने मित्रों के साथ फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सप्प आदि पर शेयर भी कर सकते हैं।

जब आप एक कृतज्ञ ह्रदय के साथ दिन की शुरुआत करते हैं….
भीतर से रौशनी उजागर हो जाती है।
●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात

उठो, नयी ताजगी के साथ शुरआत करो,
हर दिन में जगमगाते अवसर को देखो।
●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• सुप्रभात

राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है,
जिसने रातों से जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता है!
सुप्रभात … आपका दिन मंगलमय हो ।

पहाड़ पर चढ़ने पर हमको यह सीखने को मिलता है
कि जब ऊँचा उठना हो तो झुकना पड़ता है।
सुप्रभात … आपका दिन मंगलमय हो ।

जब तक हम अपनी खुशियों के लिए औरों पर निर्भर रहेंगे,
तब तक हम खुश नहीं हो सकते।
सुप्रभात … आपका दिन मंगलमय हो ।

गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी में

कुछ लोग तो इसलिए भी सफल नहीं हो पाते
क्योंकि वह हमेशा यह सोचते रहते हैं की
यदि हम असफल हो गए तो लोग क्या कहेंगे।
सुप्रभात … आपका दिन मंगलमय हो ।

इंसान कहता है ईश्वर नजर क्यों नही आता,
पर सच्चाई है जब जीवन में कोई साथ नही देता
तो सिर्फ वही साथ होता है…!!
Good Morning

जीवन में जब कुछ बड़ा मिल जाए तो,
छोटे को कभी मत भूलना…क्योंकि जहां सुई का काम हो,
वहां तलवार काम नहीं करती.!!
Good Morning

यदि आप में शुरू करने के लिए साहस है तो
आप में सफल होने का भी साहस है…!!
Good Morning

मुश्किल भरी सुबह है ?….
अपना हाथ दिल पर रखो। इसे महसूस करो।
इसे मकसद कहते हैं।
तुम किसी वज़ह से ज़िंदा हो। हार मत मानो।

जिंदगी कितनी खूबसूरत है ये देखने के लिए
हमें ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है,
जहाँ हम अपनी आंखें खोल ले वहीं हम इसे देख सकते हैं।
सुप्रभात्

Heart Touching Good Morning Quotes in Hindi

हर जलते दीपक तले अंधेरा होता है,
हर रात के बाद एक सवेरा होता है,
मुसीबत देख कर डर जाते है लोग,
लेकिन हर मुसीबत के पीछे सच का सवेरा होता है।
।।सुप्रभात।। Good Morning

जिस घर में नारी का सम्मान नहीं होता,
उस घर में खुशियां कभी नहीं आ सकती।
।।सुप्रभात।। Good Morning

दीपक बोलता नही उसका प्रकाश परिचय देता है,
ठीक उसी प्रकार आप अपने बारें में कुछ ना बोले बस अच्छे कर्म करते रहिए,
वहीं आपका परिचय देंगे। “सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो।

प्रेम वो चीज है……..जो इंसान को कभी मुरझाने नहीं देता,
और नफ़रत वो चीज़ है, जो इंसान को कभी खिलने नहीं देता।।
आपका दिन शुभ हो। Good Morning

किसी भी व्यक्ति को Hindi Good Morning Shayari भेजना या उस व्यक्ति को सुप्रभात (GM Shayari) के लिए अभिवादन करना आपका उस वयक्ति के प्रति प्यार दर्शाता है| तो दोस्तों अगर आप किसी अपने से दूर बैठे हैं लेकिन आप उनको अपना प्यार दिखाना चाहते हो तो फेसबुक, व्हाट्सअप या किसी और सोशल साईट का फायदा उठाते हुए निचे दी गई Hindi Shayari के Collection का इस्तमाल कर कॉपी कर भेज सकते है| इस लेख में मैं आपके लिए हर तरह के Latest Good Morning Shayari in Hindi का कलेक्शन अपडेट किया है-

One thought on “150+ Good Morning Shayari in Hindi | Good Morning Status in Hindi | सुप्रभात शायरी सन्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published.