150+ Happy Birthday Shayari Wishes in Hindi | बर्थडे शायरी

On StatusThoughts you will continue to read and send our new Birthday Wishes, Status, Quotes, and Happy Birthday Shayari in Hindi. You can use this poetry for your friend, your family members to do their birthday, to increase their respect and love in their eyes. The birthday of anyone is a very special day for them. If you congratulate them on that day and bring a birthday gift, then they get a very good fill. We hope you have got the Best Birthday Shayari for them from this post.

www.statusthoughts.in presenting the latest collection of Janmdin ki Badhai Shayari, Hindi Happy Birthday Shayari, Happy B’day Wishes Shayari in Hindi for your Lover, Friend, Brother, Relatives, Sister, and also Happy Birthday Status. Thank you!

मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं,
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से…!!
?Happy Birthday?

जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको,
ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको,
आने वाला कल लाये,
आपके लिये ख़ुशियाँ हज़ार और,
वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको…!!
?Happy Birthday?

फूलो सा महकता रहे,
हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुम्हरे,
बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा…!!
?Happy Birthday?

आपका जन्म दिन हैं “ख़ास”
❤️क्यूँकि आप होते हैं सबके,
दिल के “पास”,
और आज पूरी हो आपकी,
हर “आस”…!!
?Happy Birthday?

दुआएं खुशिया मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको,
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान,
इतनी खुशिया मिले आपको…!!
?Happy Birthday?

“इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये,
“की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये,
“तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ,
“और जो तुम चाहो रब से,
“वो पल भर में मंज़ूर हो जाये…!!
?Happy Birthday?

खुद भी नाचेंगे ‍ तुमको ‍ भी नचायेंगे,
बड़ी धुम धाम से तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे,
गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी तो आपकी ‍ कसम हसँ कर कुरबाँ हो जायेगें…!!
?Happy Birthday?

ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में,
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे…!!
?Happy Birthday?

“सूरज अपनी रोशनी भर दे”
“जीवन में आपके,
“फूल अपनी ख़ुशबू भर दे”
“जीवन में आपके,
“आप रहो बस हमेशा ख़ुश”
“इतनी ख़ुशियाँ आयें”
“जीवन में आपके”…!!
?Happy Birthday?

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है…!!
?Happy Birthday Beautiful?

कैसे करूं शुक्रिया उसका इस दिन के लिए,
जिसने तुम्हें धरती पर भेजा हमारे लिए,
इस जन्मदिन पर कुछ और तो नहीं दे सकते,
बस मेरी हर दुआ है तेरी लंबी उम्र के लिए…!!
?Happy Birthday?

आपके जन्मदिन पर हम देते हैं यह दुआ,
खुशियां आपके दामन से कभी ना हो जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी ना आए,
आपके होठों की मुस्कुराहट ना जाए…!!
?Happy Birthday?

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी, और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगे आसमां का एक तारा, तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको…!!
?Happy Birthday?

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
दुख में भी आप मुस्कुराते रहना फूलों की तरह,
अगर हम कभी तुम्हारा साथ ना दे पाए,
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह…!!
?Happy Birthday?

ए खुदा मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दीजिए,
उसके जन्मदिन पर उसको यह उपहार दीजिए,
तेरी दर पर आऊंगा यूंही हर साल,
कि उसको कभी दु:ख ही वजह ना हो…!!
?Happy Birthday?

हम आपके लिए सारे जहां की खुशियां लाएंगे,
आपके लिए दुनिया को फूलों से सजाएंगे,
आपका हर दिन खूबसूरत बनाएंगे,
आपके लिए अपने प्यार से सजाएंगे…!!
?Happy Birthday?

बहुत-बहुत मुबारक हो यह समा आपको,
बहुत ही नायब लग रहा है यह जहां,
आपसे दूर हूं स्वीकार कीजिए यह संदेश,
आप के जन्मदिन पे सजा है यह सारा जहां…!!
?Happy Birthday?

चांद चांदनी लेकर आया है,
चिड़ियों ने गाना गाया है,
फूलों ने हंस हंस के खिलखिलाया है,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया है…!!
?Happy Birthday?

शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार,
और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार…!!
?Happy Birthday?

सजती रहे खुशियों की महफ़िल, हर ख़ुशी सुहानी रहे,
आप ज़िन्दगी में इतनी खुश रहे, की हर ख़ुशी आप की दीवानी रहे…!!
?Happy Birthday?

खुशबू बनकर तेरी साँसों में समा जायेंगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये,
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे…!!
?Happy Birthday?

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक…!!
?Happy Birthday?

तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ,
ये हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ,
अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ,
और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाये देता हूँ…!!
?Happy Birthday?

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,??
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका…!!
?Happy Birthday?

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका…!!
?Happy Birthday?

परछाई बनकर मेरे साथ चली हे तू जिन्दगी की हर घडी में,
शुक्र खुदा का हे जिसने बनाकर भेजा तुझे मेरी जिन्दगी की कडी में…!!
?Happy Birthday?

तोहफा भी छोटा मालुम हुआ Dear तेरे लिये, हर गली में,
वादा हे तेरे जन्मदिन पर, तू परछाई तो मैं भी साँस बनकर बसुँगा तेरे सीने में…!!
?Happy Birthday?

खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को…!!
?Happy Birthday?

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
देने वाला हज़ार खुशिया दे आपको…!!
?Happy Birthday?

लब ए रूखसार की बाते,
गुल ए गुलजार का मौसम,
हजारो ख्वाहिशो ज़ैसा,
तुम्हारे जन्मदिन का मौसम…!!
?Happy Birthday?

तुम्हारी इस अदा पे क्या जवाब दूँ,
अपने यार को क्या तोहफा दूँ,
कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता माली से,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ…!!
?Happy Birthday?

यही दुआ करता हूँ खुद से,
आपकी जिंदिगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हज़ारो खुशियां,
चाहे उनमें शामिल हम न हो…!!
?Happy Birthday?

हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं,
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं…!!
?Happy Birthday?

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
यहे दिल से हमने पैगाम भेजा है…!!
?Happy Birthday?

इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये,
“की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये,?
“तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ,?
“और जो तुम चाहो रब से,?
“वो पल भर में मंज़ूर हो जाये…!!
?Happy Birthday?

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक…!!
?Happy Birthday?

हर दिन से प्यारा लगता है ये खास दिन,
जिसे हम बिताना नहीं चाहते आप बिन,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते हैं मुबारक हो जन्मदिन…!!
?Happy Birthday?

कैसे करूँ शुक्रिया उसका इस दिन के लिए,
जिसने तुम्हें धरती पर भेजा हमारे लिए,
इस जन्मदिन पर कुछ और तो नहीं दे सकते,
बस मेरी हर दुआ है तेरी लम्बी उम्र के लिए…!!
?Happy Birthday?

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहाँ आपको,
जब अगर आप माँगे अंबर का एक तारा,
तो ऊपर वाला देदे सारा आसमा आपको…!!
?Happy Birthday?

आपका जन्मदिन हैं “बहुत ख़ास”, ❤️
क्यूँकि आप होते हैं,
हमेशा सबके दिल के “पास” और,
आज पूरी हो आपकी हर “आस”…!!
?Happy Birthday?

हर बार ये प्यारा दिन आए,
हर बार ये मेरा दिल गाये,
तू जिए हजारो साल,
हर साल खुशिया हो एक हज़ार…!!
?Happy Birthday?

हर एक समय ख़ुशी आपके गालो पे रहे,
हर दुःख आपसे दूर रहे,
जिसके साथ खिल उठे आपकी life,
वह इंसान हमेशा आपके साथ रहे…!!
?Happy Birthday Dear friend?

हर किसी को बताने आए हम,
दुआ के साथ उपहार भी लाए हम,
कबूल करो इस दोस्त का नजराना
जन्मदिन की बधाई देने आये हम…!!
?Happy Birthday Dear?

ये दिन ये महिना और ये तारीख जब भी आई,
मैंने कितने प्यार से पार्टी की महफ़िल सजाई,
ये खास दिन कर दिया तुम्हारे नाम,
जिस दिन आपने ये दुनिया जगमगाई…!!
?Happy Birthday To You?

यार तेरी Friendship का कोई जवाब नहीं,
मेरे जिगरी दोस्त तुझको क्या उपहार दूं,
तू तो खुद ही एक हिरा है,
तेरे सामने हर कोई जलजीरा हैं…!!
?Happy Birthday?

A से = आपको,
B से = बहुत बहुत,
C से = चोरी चोरी,
D से = दिल से,
E से = एक बार,
F से = friend की तरफ से,
G से = गले लगा कर…!!
?जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये ?

Here, I have shared 150+ such Hindi happy birthday Shayari, that is you can with your father, mother, sister, friends to the teacher as many as your friends are, every day you will get new updates of birthday Shayari from here.

Leave a Reply

Your email address will not be published.