100+ Romantic Shayari | Best Romantic Love Shayari, Quotes

Romantic Shayari in Hindi: हिंदी रोमांटिक शायरी कलेक्शन 2024

प्यार पूरी दुनिया में सबसे अच्छा एहसास है। प्यार करना और एक ही व्यक्ति से प्यार करना एक सपने के सच होने जैसा है। अपने प्यार का इजहार करने के लिए एक दूसरे को प्यार भरी रोमांटिक शायरी भेज कर उन्हें खुश कर सकते हैं। यदि आप प्रेमी, प्रेमिका, पति, पत्नी आदि है तो आप भी हमारे द्वारा संग्रहित की गई Romantic Shayari, Love Shayari Status, लव शायरी हिंदी में, लव यू हिंदी शायरी इमेज, रोमांटिक शायरी के फोटो डाउनलोड करें और उन्हें और अधिक प्रभावित करने के लिए अपने प्रिय के साथ साझा करें।

Read here Romantic Shayari in Hindi (रोमांटिक शायरी). We have a beautiful collection of the latest Romantic Shayari, Romantic SMS, Pyar Bhari Shayari, and Romantic Status for Facebook and Whatsapp. Share these unique Hindi Romantic Shayari with your Girlfriend, Boyfriend, Husband, or Wife. New Romantic Shayari images and wallpapers are also available for beautiful couples.

सौ बार मरना चाहा उनकी निगाहों में डूब के
वो हर बार निगाहें झुका लेते हैं, मरने भी नहीं देते है

Romantic Shayari

इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता।

हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।

अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।

खुद-ब-खुद शामिल हो गए तुम मेरी साँसों में,
हम सोच के करते तो फिर मोहब्बत न करते।

Romantic Shayari

तूने छुआ मेरी रूह को, कुछ इस तरह
कि सदियों तक वो तेरी ग़ुलाम बन गई

अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो,
होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो,
बिखर जाएंगे तुमसे अगर जो दूर हो गए,
कल हो सके न हो सके आज चंद बातें कर लो

वो करते हैं शिकायत हमसे
कि हम हर किसी को देखकर मुस्कुराते हैं,
शायद उन्हें नहीं पता कि
हमें हर मुखड़े में सिर्फ वो ही नज़र आते हैं।

तुम्हारी याद मेरे साथ साथ चलती रहे
तेरे ख्याल के रंगों के दायरों में रहे

Romantic Shayari

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।

आपका चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता जुलता है
नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है

इश्क़ है या इबादत…
अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम
जो दिल से नहीं जाता।

तुझसे हारूं तो जीत जाता हूँ,
तेरी खुशियाँ अज़ीज हैं इतनी।

बारिश की तरह कोई बरसता रहे मुझ पर,
मिट्टी की तरह मैं भी महकती चली जाऊं।

तुम्हारे मिलने के बाद नाराज़ है रब्ब मुझसे,
क्योंकि मैं उनसे अब और कुछ मांगता ही नहीं

दिल मैं तुम्हारी अपनी कमी छोड जायेंगे
आँखों में इंतजार की लकीर छोड जायेंगे

मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले,
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको।

खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे,
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश कीजिये,
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे।

Romantic Shayari

जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये,
लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है।

2 Line Romantic Shayari in Hindi | Romantic Love Shayari for Whatsapp

जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।

तुम्हारा आगोश देता है सुकून-ए-इश्क़ मुझको,
ज़िन्दगी भर अपनी बाहों में यूँही क़ैद रखना मुझे

Romantic Shayari

ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू,
जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।

आपकी यादों के साये में गुज़रता है ज़िन्दगी का सफ़र,
आपके ही ख्यालों के रंगों के दायरे में जो रहते हैं सदा।

नहीं लिखते हथेलियों पर अब तुम्हारा नाम
कारोबार में सबसे हाथ मिलाना पडता है

बेवफा से वफा कर के गुजरी है जिंदगी
मैं बरस रहा हूँ तेज बारिश की तरह

चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता जुलता है !
नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है !!

Romantic Shayari

उसने पुछा के सबसे ज्यादा क्या पसन्द है तुम्हे !
हम बहुत देर तक उसे देखते रहे के शायद वो समझ जाये !!

ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू,
जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।

चेहरे पर हंसी छा जाती है, आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।

ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू,
जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।

पूछते हैं मुझसे की शायरी लिखते हो क्यों
लगता है जैसे आईना देखा नहीं कभी।

Romantic Shayari

आँखों में आँखें डालकर तुम्हारा दीदार,
ये कशिश बयाँ करना मेरे बस की बात नही।

एक शब गुजरी थी तेरे गेसुओं के छाँव में,
उम्र भर बेख्वाबियाँ मेरा मुकद्दर हो गयीं।

तेरे इश्क में इस तरह मैं नीलाम हो जाऊं !
आख़री हो तेरी बोली और मैं तेरे नाम हो जाऊं !!

तुम्हारे इश्क़ के रंग ओढ़कर ही मैं ख़ुशनुमा हूँ,
तुम ही तो हो मुझमे मैं खुद में कहाँ हूँ।

बक्शा है मुझे हुस्न आपकी आँखों ने,
आप ही तो लेकर आये हो मुझे इस गुरूर-ए हद तक

कहाँ जाऊंगा मैं तुम्हे छोड़कर,
कि तुम्हारे बिना जब रात नहीं गुजरती,
तो ज़िन्दगी क्या ख़ाक गुजरेगी।

Romantic Shayari

कभी काग़ज़ पे लिखा था तेरा नाम अनजाने में !
उससे बेहतर नज़्म, फिर कभी लिख नहीं पाया !!

रूबरू मिलने का मौका मिलता नहीं है रोज,
इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने।

तुझको लिख पाना नहीं हैं इतना भी आसान,
कि इतने सुन्दर तो लब्ज़ ही नहीं है मेरे पास…

मुझको तो होश नहीं तुमको खबर हो शायद !
लोग कहते है की तुमने मुझे बर्बाद कर दिया !!

जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये,
लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है।

Romantic Shayari

इजाजत हो अगर तो पूछ लूँ मैं तेरी ज़ुल्फ़ों से,
सुना है ज़िंदगी एक खूबसूरत जाल है साकी।

हमें तुमसे मोहब्बत है हमारा इम्तिहान ले लो,
अगर चाहो तो दिल ले लो अगर चाहो तो जान ले लो।

मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।

शाम होते ही तेरे प्यार की पागल खुशबू,
नींद आँखों से सुकून दिल का चुरा लेती है।

मुस्कुराने की आदत भी कितनी महेंगी पड़ी हमको,
भुला दिया ये कहकर की तुम तो अकेले भी खुश रह लेते हो !!

हथेलियो‬ पर ‪मेहदी‬ का जोर ना डालिये,
‪दब‬ के मर जाएगी ‪लकीरे‬ मेरे नाम की Iii

Romantic Shayari

मुझे ये दिल की ‪‎बीमारी‬ ना होती अगर तू इतनी.‪प्यारी‬ ना होती !!

हुई जो तेरे होंठो की तलब, हमने खिलता हुआ गुलाब चूम लिया !!

उसकी वो जाने उसके पास वफ़ा था या न था !
तुम फ़राज़ अपनी तरफ से तो निभाते जाते !!

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।

मोहब्बत मिली तो नींद भी अपनी न रही फराज !
गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितना सुकून था !!

सारी दुनियां के रूठ जाने से मुझे कोई गर्ज़ नहीं !
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता हैं !!

Romantic Shayari

किसी मासूम लम्हे में किसी मासूम चेहरे से !
मोहब्बत की नहीं जाती, मोहब्बत हो जाती है !!

सुबह उठते ही तेरे जिस्म की खुशबू आई,
शायद रात भर तूने मुझे ख्वाब में देखा है।

मेरे हाथों की लकीरों में समाने वाले,
कैसे छीनेंगे तुझे मुझसे ज़माने वाले।

Romantic Shayari in Hindi for Girlfriend & Boyfriend |  रोमांटिक हिंदी शायरी

मुझे ये डर है तेरी आरजू न मिट जाये
बहुत दिनों से तबियत मेरी उदास नहीं

ना पूछ कितनी मोहब्बत मैं ज़ख़्म खाए है
अगर इनके बारे में सोच लो तो दिल भर जाता है

आज फिर दिन भर कुछ करते पल्खों पर रहेंगे
राज भर उसे खुवाब मैं बिछड़ता देख हूँ

तमाम उम्र की आरजू पे भारी था
वो एक सब जो तेरी याद मैं गुजर गयी

Romantic Shayari

तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,
हमारी बेचैनियों की वजह… बस तुम हो।

नींद से उठ कर इधर-उधर ढूँढती रहती हूँ मै,
कि ख्वाबो में मेरे इतने करीब चले आते हो तुम।

आपकी आँखों में मेरा इंतज़ार है तो जता दो हमे,
अगर आपको भी इश्क़ है तो खुलके बता दो हमे।

दुनिया एक तरफ और To एक तरफ क्युकी
तू मेरी परी है और दुनिया बहुत बुरी है

मोहब्बत छोड़ देने पर दिलों को तोड़ देते है
अजीब दस्तूर है साहेब कोई फतवा नहीं होता

तेरे प्यार ने सरकारी दफ्तर बना दिया इस दिल को,
ना कोई काम करता है… ना कोई बात सुनता है।

ये दरिया-ए-इश्क है कदम जरा सोच के रखना,
इस में उतर कर किसी को किनारा नहीं मिला।

सिर्फ तुमे ही कभी मुझे अपना न समझा
जमाना To आज भी मुझे तेरा देवाना कहता है

Romantic Shayari

ये भी एक तमाशा है इश्क़-इ-मोहब्बत में !
दिल किसी और का होता है और बस किसी और का !!

किसी ना किसी को किसी से ऐतबार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा क्यों यार हो जाता है,
सिर्फ खूबियों से मोहब्बत नहीं होती,
किसी की कमियों से भी प्यार हो जाता हैं।

नजर चाहती है दीदार करना,
की दिल चाहता है प्यार करना,
क्या बताये दिल का हाल,
जब किसमत में ही लिखा है सिर्फ इंतजार करना।

सबको बताकर तुझसे छिपाते है,
और तो और ये मेरे भाई जैसे दोस्त तुझे भाभी बुलाते है।
कब तुम समझोगी ये बात,
की हम तुम्हे दिल से कितना चाहते हैं।

बहुत वक़्त लगा हमें आप तक आने में,
बहुत फरियाद की खुदा से आपको पाने में,
कभी तुम यह दिल तोड़ कर मत जाना,
हमने उम्र लगा दी आप जैसा सनम पाने में!!

हम खुद नहीं जानते कितनी प्यारे हो आप,
जान हो हमारी पर जान से भी प्यारे हो आप,
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता,
कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो आप!!

मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मैं हूँ , मेरी पहचान हो तुम,
मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहां हो तुम!!

आप दूर हो लेकिन दिल में यह एहसास होता है,
कोई ख़ास है जो हर वक़्त हमारे दिल के पास रहता है,
वैसे तो करते हैं याद हम सबको,
लेकिन आपकी याद का एहसास हमेशा ख़ास होता है!!

मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मैं हूँ , मेरी पहचान हो तुम,
मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहां हो तुम!!

मुझे अपने जिस्म की खुसबू से मदहोश करदो,
मुझे अपनी नाजुक सी बाहो में महसूर करदो,
लगा के सीने से मुझे सारा गम दूर करदो,
मैं तुमसे जुदा ना हो पाऊ इतना मजबूर कर दो!!

सकून मिलता है जब उनसे बात होती है,
हज़ार रातों में वो एक रात होती है,
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ,
मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है।

ज़िंदगी में आपकी एहमियत, हम आपको बता नहीं सकते,
दिल में आपकी जगह, हम आपको दिखा नहीं सकते,
कुछ रिश्ते बहुत अनमोल होते है, इससे जयादा हम आपको बता नहीं सकते।

तुम दूर हो मगर दिल में ये एहसास होता है,
कोई है जो हर पल दिल के पास होता है,
याद तो सब की आती है मगर,
तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ ख़ास होता है ।।

जी चाहे की दुनिया की हर एक ‪‎फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊँ तुझे मैं पास बिठा कर!
दूर कहीं जहां कोई न हो हमारे अलावा,
टूट कर प्यार करूँ मैं तुम्हें सीने से लगा कर।

आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क़ में मुझे क़ैद कर लो,
आज जान तुम पर लुटाने की इजाज़त दे दो ।।

तेरे नाम को अपना दिलो पे सजाया है मेरा,
तेरी रूह को अपना दिल में बसाना है,
दुनि‍या तुम्‍हें ढूँढ़ते ढूँढ़ते हो जायगी पागल,
दिल के ऐसे कोने में छिपाया है मैंने ।।

दिल की हालत किसी से कही नहीं जाती,
हमसे उनकी चाहत छुपाई नहीं जाती,
बस एक याद बची है उनके चले जाने के बाद,
वो याद भी दिल से मिटायी नहीं जाती।

ये तो ज़मीन की फितरत है की,
वो हर चीज़ को मिटा देती हे वरना,
तेरी याद में गिरने वाले आंसुओं का,
अलग समंदर होता।

प्यार करो तो मुस्कुरा के,
किसी को धोखा न देना अपना बना के,
कर लो याद जब तक हम जिंदा हैं,
वर्ना ये मत कहना,
छोड़ गये दिल में यादे बसा के।

उम्र की राह में रास्ते बदल जाते हैं,
वक़्त की आंधी में इंसान बदल जाते हैं,
सोचते हैं तुम्हें इतना याद ना करें लेकिन,
आँख बंद करते ही इरादे बदल जाते हैं।

कुछ तस्वीर बाकी हैं अभी तक तेरी यादों की,
ये दिल खाली नहीं किसी और के लिए,
चाहा तो बहुत मिटा दूँ इन तस्वीरों को,
पर मुमकिन नहीं ये इस आदमी के लिए ।।

ख़ुदा करे कि इस दिल की आवाज़ में
इतना असर हो जाए,
जिसकी याद में तड़प रहे हैं हम
उसे ख़बर हो जाए ।।

धड़कने बढ़ने लगतीं हैं मेरी आते ही सामने तेरे,
पलकें झुकने लगतीं हैं मेरी नज़र से नज़र मिलाने से तेरे,
मोहब्बत में तेरे मुझे लगती है जन्नत सी जिन्दगी,
मन करता है बहक जाऊँ आज आँखों में आँखें डालकर तेरे।

तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क है;
एक बात को सबसे छुपाना इश्क है;
यूं तो नींद नहीं आती हमें रात भर;
मगर सोते-सोते जागना और जागते-जागते सोना इश्क है ।।

मेरे वजूद में ऐ काश तू उतर जाए,
मैं देखूं आईना और तू नजर आए,
तू हो सामने और वक्त ठहर जाए ये,
जिंदगी तूझे यूं ही देखते हुए गुजर जाए ।।

प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हंसी,
तुम से बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे ।।

हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं,
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना ।।

उसने कहा भरोसा दिल पर इतना नहीं करते,
मैंने कहा प्यार में कभी सोचा नहीं करते,
उसने कहा बहुत कुछ दुनिया के नजरों में हैं,
मैंने कहा जब तुम साथ हो तो हम कुछ और देखा नहीं करते,

आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,
आप कल भी हमारी थी आज भी हमारी हो ।।

आपकी अदा से हम मदहोश हो गए,
आप न पलट कर देखा तो हम बेहोश हो गये,
यहीं एक बात कहनी थी आपसे,
ना जाने क्यूं आपको देखते ही हम खामोश हो गए ।।

वो एक पल ही काफी है,
जिसमे तुम शामिल हो,
उस पल से ज्यादा तो,
ज़िन्दगी की ख्वाइश ही नहीं मुझे ।।

जादू है तेरी हर एक बात में,
याद बहुत आते हो दिन और रात में,
कल जब देखा था मैने सपना रात में,
तब भी आपका ही हाथ था मेरे हाथ में ।।

प्यार करना आसान है मेरे दोस्त ,
पर मुश्किल है निभाना ,
प्यार तो हर कोई कर लेता है इस दुनिया मैं,
पर मुश्किल है सच्चा प्यार पाना ।।

तेरी वफ़ा के तक़ाज़े बदल गए वरना !
मुझे तो आज भी तुमसे अज़ीज़ कोई नहीं हैं !!

कुछ इस अदा से सुनाना हल इ दिल हमारा उसे !
वो खुद हे कह दे किसी को भूल जाना बुरी बात है ।।

After sharing romantic love Shayari, today we have brought the latest collection of hindi romantic Shayari for our readers, In this article, you will find the latest collection of romantic Shayari in Hindi.

If you are a lover, girlfriend, husband, wife, etc. then you can share love romantic Shayari, romantic Shayari, and romantic Shayari photos on their WhatsApp and Facebook to express their love. You can also find romantic Shayari in Hindi, Romantic images, quotes, and status related to romantic Shayari for girlfriend, boyfriend, wife, husband, and wife. Most of the couples use romantic love lines to express his / her romantic mood in front of a loved one. These Hindi romantic Shayari on love will help you in romantic Moments.

Through Romantic Shayari Images, you can realize them your romantic moments and make your lover feel happy, so read the huge collection of romantic Hindi Shayari and share it with your loved ones. And your partner will definitely impress by reading the below Romantic Shayari collection.

Leave a Reply

Your email address will not be published.