Hindi Shayari

Hindi Shayari – हिंदी शायरी 2024

Welcome to statusthoughts.in. There are some such beautiful moments in the life of all of us, in which we need to do Hindi Shayari or Hindi Status or narrate someone. Find the latest collection of Hindi Shayari to share with your loved ones. Make your Facebook and WhatsApp profile fascinating, use the best Shayari in Hindi which is provided by statusthoughts.in.

Don’t copy someone’s Shayari or status if you liked these types of status, You can get the best status in Hindi daily at our website. You can also share with your loved ones or friends through our social media icons. Express your feelings with both pictures and words!

Hindi Shayari is a new way to express our feelings to someone special. so, If you are looking for the best Hindi Shayari for your loved ones? We have the latest Hindi Shayari for you with a large category.

मेरी ख़ामोशी बहुत कुछ कहती है।

Hindi Shayari

मेरी खामोशी बहुत कुछ कहती हैं,
कान लगाकर नहीं दिल लगाकर सुनो। !!!

ज़िन्दगी में हैं सिर्फ लम्हे चार….
इंतजार,
ऐतबार,
इकरार और
प्यार

“सत्य वचन”
रुलाए बगैर तो प्याज
भी नहीं काटता
फिर ये तो जिंदगी है
ऐसे
कैसे कट जाएगी !

सच कहूँ तो मुझे एहसान बुरा लगता है,
जुल्म सहता हुआ इंसान बुरा लगता है,
कितनी मसरुक हो गयी है ये दुनिया,
एक दिन ठहरे तो मेहमान बुरा लगता है।

परेशानी में कोई सलाह मांगे
तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना,
क्योकि सलाह गलत हो सकती है, साथ नहीं..!!

हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नहीं होते जो हर किसी के हो गए।

भरे बाजार से अक्सर मैं खाली हाथ आया हूँ,
कभी ख्वाहिश नहीं होती कभी पैसे नहीं होते।

इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता।

प्यारा सा चेहरा नशीली आवाज,
मासूम सा दिल स्वीट सी मुस्कान,
परफेक्ट पर्सनालिटी डिफरेंट अंदाज,
ये तो हुई मेरी बात…और बताओ कैसे हो आप !!!

काश कोई खुशी की दुकान होती,
उसमे हमारी पहचान होती,
भर देते आपके हर एक पल को खुशियों से,
उसकी कीमत चाहे हमारी जान होती।

खुद को जमी आपको आसमान कहते है,
अपनी खुशी को अपना अरमान कहते है,
कहने वाले तो आपको मेरा दोस्त कहते है,
पर हम तो आपको अपनी जान कहते है।!!!

हम आपकी नफरत को भी प्यार समझ लेंगे,
क्यों की नफरत वही करते है जो प्यार करते है,
मानते है की हम बेवफा ही सही,
पर बेवफा हो के भी आपसे ही प्यार करते है।

तुमने जो दिल के अँधेरे में जलाया था कभी,
वो दिया आज भी सीने में जला रखा है,
देख आ कर दहकते हुए ज़ख्मों की बहार,
मैंने अब तक तेरे गुलशन को सजा रखा है।

पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो न हो,
दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।

कर दे नज़रे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पार कर दूँ,

मुझे उदास देख कर उसने कहा, मेरे होते हुए तुम्हे कोई दुःख नहीं दे सकता ,
फिर कुछ ऐसा ही हुआ बाद में, जितने भी दुःख मिले सब उसी के हुए

बड़ी उदास है ज़िंदगी तेरे बिन, नहीं है कुछ मेरे पास तेरे बिन
अँधेरा हो या हो उजाला, आता नहीं कुछ बी रास तेरे बिन

सकून मिलता है जब उनसे बात होती है, हज़ार रातों में वो एक रात होती है,
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ, मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है।

मुहब्बत की इन्तिहां न पूछिये, इस प्यार की वजह न पूछिये,
हर सांस मे समाये रहते हो.. कहां बसे हो तुम जगह न पूछिये।

हर कदम हर पल साथ है , दूर होकर भी हम आपके पास है,
आपको हो न हो पर हमे आपकी कसम , आपकी कमी का हर पल एहसास है l

इस से पहले की सारे ख्वाब टूट जाएँ, और यह ज़िन्दगी हम से रूठ जाए,
एक दुसरे के प्यार में खो जाएँ इस कदर, के हम सारे ग़मों को भूल जाएँ!

उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है, उनके इंतजार में दिल तरसता है,
क्या कहें इस कम्बख्त दिल को, अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.