15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस स्टेटस 2024 – Independence Day Status in Hindi for Facebook & WhatsApp

दोस्तों, statusthoughts.in पर आपका स्वागत है। जैसे की हम सब जानते है Independence Day प्रत्येक भारतवासी के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिवस होता है इसलिए आज हम आपके लिए इस पोस्ट में Best Independence Day Status, Independence Day Shayari, Independence Day Quotes & Independence Day SMS लेकर आए हैं जो आपको देश प्रेम के लिए जागरूक करेंगे। इस पोस्ट को बनाने का हमारा एकमात्र उद्देश्य यह है कि भारत देश के प्रत्येक व्यक्ति को देश के वीरों की वीरगाथा से अवगत कराया जा सके।

Independence Day Status 2024 | 15 अगस्त की बधाई शायरी

दोस्तों आप Desh Bhakti Status, Desh Bhakti Shayri, Desh Bhakti Quotes को Facebook, WhatsApp,Twitter या अन्य किसी सोशल मीडिया साईट पर शेयर कर सकते है, दोस्तों अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे।

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर Lines | 15 अगस्त पर Line Status

जहाँ #स्वतंत्रता निवास करती है, वही #मेरा ?? देश है।

#खाली पेट वाले #झंडे ?? बेच रहे हैं, और #भरे पेट वाले मुल्क ।

तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी वतन परस्ती है वफा-ए-जमी, देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें,

अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें..!! Happy Independence Day…

मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है , मै “हिन्दुस्तान” का हूँ…. और “हिन्दुस्तान” मेरा है…जय हिन्द.

ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है ! ना बड़ा सा नाम मेरा है !

15 August Independence Day 2 Line Status in Hindi

आर्मी तो है देश की शान,
जिन्दादिली है जिसकी पहचान।

मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है।

तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं….

मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है।

15 August Happy Independence Day 2 Line Tiranga Status in Hindi

सदा ही लहराता रहे ये तिरंगा हमारा
सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा…

आगे झुके, सलाम करे उनको जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून, जो देश के काम आता है!!! जय हिंद जय भारत..

भारत की फ़जाओं को सदा याद रहूँगा,
आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा।

ना जियो धर्म के नाम पर ना मरो धर्म क नाम पर,
इंसानियत है धर्म वतन का बस जियो वतन के नाम पर!!.

आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!

फिर उड़ गयी #नींद मेरी ये सोच करके,
कि जो शहीदों का बहा वो ~खून मेरी नींद के लिये था ।

दोस्ताना इतना #बरकरार रखो कि, मजहब ~बीच में न आये कभी,
तुम उसे ~मंदिर तक छोड़ दो ,वो तुम्हें ~मस्जिद छोड़ आये कभी !!

कहते हैं तुझसे ए – दुश्मन मत ले हमारा इंतहान,
तू क्या जाने #ताकत वतन की जिसे सब कहते हैं हिन्दुस्तान !!

ये पेड़ ये पत्ते ये शाखाएं भी दुखी हो जाएं
अगर पशु-पक्षी भी हिन्दू और मुस्लमान हो जाएं।

भारत माता के रण-रण में
रक्त बहाया वीरों ने क्षण-क्षण में।

वेश-भूषा,रंग-रूप,बोली-भाषा सब कुछ अनेक है
लेकिन हम हिन्द देश के निवासी हैं इसलिए हमसब एक है।

मेरा मुल्क,मेरा देश,मेरा ये वतन
शान्ति का, उन्नति का, प्यार का चमन
इसके वास्ते निसार है,
मेरा तन मेरा मन।

हिन्दू-मुस्लिम,सिक्ख-ईसाई
सभी धर्म है भाई-भाई।

देश की आजादी के लिए वीरों ने न्योछावर किये अपने प्राण
वीरों की इस कुर्बानी का हम सब मिलकर करे सम्मान।

जश्न-ए-आजादी मुबारक हो हिन्द वालों को
फंदे से मोहब्बत थी माँ भारती के रखवालों को।

जिक्र अगर सोने का होगा,
तो नाम हिन्द ज़मीं के शूरवीरों का होगा।

आन है तिरंगा
शान है तिरंगा
ईमान है तिरंगा
अभिमान है तिरंगा
भारत के शहीदों की जान है तिरंगा।

केसरिया, श्वेत, और हरा रंग सबके लिए समान है
इन तीन रंगो से रंगा तिरंगा, हर धर्म की पहचान है।

वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो।
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।

जश्न आज़ादी का मुबारक हो मेरे देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी वतन के मतवालो को।

देश की मिटटी की खुशबू सीने में रमा कर आये है,
फ़ना करके तुम माँ के दूध का कर्ज चुकाने आये है।

लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं,
यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं।

देश भक्तों के बलिदान से आज़ाद हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तुम तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम।

जिस देश में पैदा हुए हो तुम, उस देश के अगर तुम भक्त नहीं,
नहीं पिया दूध माँ का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं।

ना पूछो ज़माने को, की क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है की हम हिंदुस्तानी है।

वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो।
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।

राष्ट्रगान हम गाएंगे, तिरंगा हम लहरायेंगे,
हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई
मिलकर स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे।

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका, जब तक दिल में जान हैं।

अब तक जिसका खून न खौला, वो खून नहीं वो पानी है,
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है।

ये मत पूछो की वतन ने तुम्हे क्या दिया है,
ये पूछो की तुमने वतन के लिए क्या किया है?

Leave a Reply

Your email address will not be published.