Read Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी हिंदी में)
There is no better medium than Sad Shayari to tell your lover the state of your sad heart. You can express your feelings through a sad Shayari when you are heartbroken in love.
If you are sad in the memory of someone then with the help of Hindi sad Shayari, sad Shayari in Hindi, very sad Shayari, sad love Shayari, sad Shayari image, breakup Shayari you can also speak your heart Can reach others with the help of words. On this page, I am sharing with you a vast collection of the best Sad Shayari in Hindi. I hope you will like it.
All types of Sad Shayari are available in Hindi in this collection. By choosing Shayari according to your heart condition, you can send it to your lover and friends. Sad Shayari pictures are also available here to share on WhatsApp and Facebook.
2 line Sad Shayari in Hindi | Latest Emotional Shayari in Hindi
दुश्मनो की अब किसे जरूरत है
अपने ही काफी है दर्द देने के लिए
खामोशियां कभी बेवजह नहीं होती
कुछ दर्द ऐसे भी होते है जो आवाज़ छीन लेती है
हँसता हूँ पर दिल में गम भरा है
याद में तेरे दिल आज भी रो पड़ा है
मोहब्बत में हम उन्हें भी हारे है
जो कहते थे हम सिर्फ तुम्हारे है
ऐ ज़िन्दगी ख़त्म कर सांसों का आना जाना
मै थक चूका हूँ खुद को ज़िंदा समझते समझते
कहाँ मिलता है अब कोई समझने वाला
जोभी मिलता है समझा के चला जाता है
तुम मुझे जितनी इज़्ज़त दे सकते थे दे दी
अब तुम देखो मेरा सबर और मेरी ख़ामोशी
मोहब्बत है या नशा था जो भी था कमाल का था
रूह तक उतारते उतारते जिस्म को खोखला कर गया?
किसी को कितना भी प्यार दे दो
आखिर में उसे थोड़ा कम ही लगता है
मुझे भी याद रखना जब लिखो तारीख वफ़ा की
मैंने भी लुटाया है मोहब्बत मैं सकूँ अपना
वक़्त से पहले हादसों से लड़ा हूँ
मै अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूँ
खुदा ने किस्मत में साँसे लिखी थी
इंसानो ने रोक दी
हाँ याद आया इसके आखरी अलफ़ाज़ ये थे
अगर जी सको तो जी लेना अगर मर जाओ तो अच्छा है
मेरी वफा की कदर ना की अपनी पसन्द पे एतबार किया होता
सुना है वो उनकी भी ना हुई मुझे छोड़ दिया था तो उसे अपना लिया होता
ज़ख़्म दे कर ना पूछ तू मेरे दर्द की शिद्दत
दर तो फिर दर्द है काम क्या ज्यादा क्या
मुद्दतों बाद भी नहीं मिलते हम जैसे नायाब लोग
तेरे हाथ क्या लग गए तुमने तो हमे आम समझ लिया
बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने
फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए
मेरी हर शायरी दिल के दर्द को करता बयां
तुम्हारी आँख न भर आये कही पढ़ते पढ़ते
Top 300+ सैड शायरी हिंदी में
इन्हे अपना भी नहीं सकता मागत इतना क्या कम है
कुछ मुद्दतें हसीं खवाबो मैं खो कर जी लिया हमने
कबूल ऐ करते हे तेरे कदमो मे गिरकर
सजाए मौत मनजूर है मगर अब मोहब्बत नही करनी
जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आती हैं,
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो ।
किस्मत और दिल की आपस में कभी नहीं बनती,
क्यूंकि जो दिल में होता है वो कभी किस्मत में नहीं होता है ।
दिलवाले तो हम भी थे मोहबत मैं दिल जला बैठे,
तक़दीर ही अपनी कुछ ऐसे थी एक बेवफा से दिल लगा बैठे ।
वो पगली समझती है की उसने मेरा दिल तोड़ दिया,
वो ये नहीं जानती मैने वही दर्द बयां करके यह हज़ारो का दिल जीत लिया ।
इतने बदनाम हो चुके हम इस ज़माने में,
तुम्हे सदियां लग जाएंगी हमें भुलाने में ।
मुझे गुमान था चाहे बहुत ज़माने ने मुझे,
मैं अज़ीज़ सबको था मगर ज़रूरत के लिए ।
ज़िंदगी में दोस्त कम,
और धोखे ज़्यादा मिलते है ।
आसमानों को हमने बताया नहीं,
डूबती शाम में डूबता कौन है ।
सब जानते है मैं नशा नहीं करता,
मगर पी लेता अगर तू शराब होती ।
मुझको छोड़ने की बजह तो बता जाते,
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे।
जब रिश्ता नया होता है, तो लोग बात करने के बहाने ढूंढते हैं,
लेकिन जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है, तो लोग दूर जाने के बहाने ढूंढते हैं।
इतना दर्द तो मौत भी नही देती,
जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है।
हंसकर कबूल क्या करली सजाएं हमने
हम पर इल्जाम लगाने का दस्तूर बना दिया इस जमाने ने।
हमने तो वो खोया जो कभी हमारा था ही नही,
लेकिन तूने वो खोया जो कभी सिर्फ तेरा था।
जरूरी नहीं जो ख़ुशी दे उसी से मोहब्बत हो,
प्यार तो अक्सर दिल तोड़ने वाले से भी हो जाता है।
जिसके नसीब मे हों ज़माने की ठोकरें,
उस बदनसीब से ना सहारों की बात कर।
बुला रहा है कौन मुझको उस तरफ,
मेरे लिए भी क्या कोई उदास बेक़रार है ।
बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी,
फिर भी बेइंतहा तुझे चाहने की बेबसी मेरी ।
मेरी कोशिश कभी कामयाब ना हो सकी,
न तुझे पाने की न तुझे भुलाने की ।
उदास कर देती है हर रोज ये शाम मुझे,
लगता है तू भूल रहा है मुझे धीर-धीरे ।
नहीं चाहिए कुछ भी तेरी इश्क़ कि दूकान से,
हर चीज में मिलावट है बेवफाई कि ।
वो भी जिन्दा है, मैं भी जिन्दा हूँ,
क़त्ल सिर्फ इश्क़ का हुआ है ।
तुमने क्या सौचा कि तुम्हारे सिवा कोई नही मुझे चाहने वाला,
पगली छोङ कर तो देख, मौत तैयार खङी है मुझे अपने सीने लगाने के लीऐ ।
जाते जाते उसने पलटकर इतना ही कहा मुझसे,
मेरी बेवफाई से ही मर जाओगे या मार के जाऊँ
उनको लगी खरोंच का पता पूरे शहर को है,
हमारे गहरे जख्म की कहीं चर्चा तक नहीं
New Painful Quotes | Broken Heart Shayari in Hindi | Hindi Sad Shayari for Whatsapp & Facebook
जहर में इतना जहर नहीं होगा,
जितना कुछ लोग दूसरों के लिए,
अपने दिल पर रखते हैं।
रहना तो चाहते थे साथ उनके,
पर इस ज़माने ने रहने न दिया,
कभी वक़्त की ख़ामोशी में खामोश रहे,
तो कभी ख़ामोशी ने कुछ कहने न दिया।
एक कसक दिल में दबी रह गई,
जिंदगी में उनकी कमी रह गई…,
इतनी उल्फत के बाद भी वो मुझे न मिली,
शायद मेरी किस्मत में ही कुछ कमी रह गई ।
साथ नहीं रहने से रिश्ते नहीं टुटा करते
वक़्त की धुंध से लम्हे नहीं टुटा करते
लोग कहते हे मेरा सपना टूट गया
टूटी नींद है सपने नहीं टुटा करते
मोहब्बत में न अपना कोई ठिकाना रहा,
सारी उम्र बस उनका आना-जाना रहा,
हमने राज खुलने न दिए दिल के उनपर,
खतों में हर्फ़ का लिखना मिटाना रहा।
मैं किसे सुना रहा हूँ ये ग़ज़ल मोहब्बतों की,
कहीं आग साजिशों की कहीं आँच नफरतों की,
कोई बाग जल रहा है ये मगर मेरी दुआ है,
मेरे फूल तक न पहुँचे ये हवा तज़ामतों की।
आइने में अक्सर जो अक्स नज़र आता है,
खुद से लड़ता हुआ एक शख़्स नज़र आता है,
वो किसी बात पे खुद से खफा लगता है,
नाकाम मोहब्बत का नक्श नजर आता है।
बिछड़ कर आप से हमको ख़ुशी अच्छी नहीं लगती,
लबों पर ये बनावट की हँसी अच्छी नहीं लगती,
कभी तो खूब लगती थी मगर ये सोचते हैं हम,
कि मुझको क्यों मेरी ये ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती।
उसे जाने की जल्दी थी
तो मैं आँखों ही आँखों में
जहाँ तक छोड़ सकता था
वहाँ तक छोड़ आया हूँ।
नफरतें लाख मिलीं पर मोहब्बत न मिली,
ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत न मिली,
तेरी महफ़िल में हर एक को हँसता देखा,
एक मैं था जिसे हँसने की इजाज़त न मिली।
जिसे खुद से ही नहीं फुरसतें,
जिसे खयाल अपने कमाल का,
उसे क्या खबर मेरे शौक़ की,
उसे क्या पता मेरे हाल का।
पत्थर समझ कर पाँव से ठोकर लगा दी,
अफसोस तेरी आँख ने परखा नहीं मुझे,
क्या क्या उमीदें बांध कर आया था सामने,
उसने तो आँख भर के भी देखा नहीं मुझे।
एक नजर भी देखना गंवारा नहीं उसे,
जरा सा भी एहसास हमारा नहीं उसे,
वो साहिल से देखते रहे डूबना हमारा,
हम भी खुद्दार थे पुकारा नहीं उसे।
काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो हमें यूँ रुसवा न किया जाता,
यह बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ तो लिया होता।
मिल भी जाते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं,
हैं मौसम की तरह लोग… बदल जाते हैं,
हम अभी तक हैं गिरफ्तार-ए-मोहब्बत यारों,
ठोकरें खा के सुना था कि संभल जाते हैं।
जाओ ढुंढ लो हमसे भी ज्यादा चाहनेवाला,
मिलजाए तो खुश रहना,
न मिले तो हम फिर भी तुम्हारे है।
You can read and also share these Hindi Sad Shayari with your friend, girlfriend, boyfriend, husband, and wife. If you like our sad Shayari Hindi collection, don’t forget to like/share on Facebook and Whatsapp. You can also read our other collections of sad status, love Shayari, Romantic Shayari, and 2 Line sad Shayari.